गोरखपुर: नवाचार विशेषांक का महाप्रबंधक ने किया विमोचन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क विभाग द्वारा हिंदी पाक्षिक न्यूज़ लेटर नवाचार के प्रथम वर्षगांठ पर प्रकाशित विशेषांक का मंगलवार को महाप्रबंधक कक्ष में विमोचन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल रूप में प्रकाशित किए जा रहे नवाचार में लखनऊ मंडल पर आयोजित हुए कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों का विवरण होता है। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रमुख्र मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमके अग्रवाल, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनोज कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर/परियोजना आरके सिंह और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह उपस्थित थे।