जौनपुर: 51 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरकिना पुलिया के पास से पुलिस ने एक पल्सर बाइक पर सवार दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब/मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त की चेकिंग,वांछित व वारण्टी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में व बदलापुर क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में सिंगरामऊ थानाध्यक्ष तरु न श्रीवास्तव मय हमराह उपनिरीक्षक धुरेन्धर प्रसाद कास्टेबल नौशाद हुसैन,अरविन्द कुमार मिश्रा, कुलदीप गोस्वामी,सौरभ सिंह राहुल रजक,सतीश कसौधन,चन्दन यादव के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सिरकिना पुरानी पुलिया बहद ग्राम सिरकिना से एक बाइक पर सवार विनोद कुमार यादव पुत्र स्व. अर्जुन प्रसाद यादव ग्राम सिंघावल थाना सिंगरामऊ और आजाद सिंह उर्फ श्रीराम पुत्र स्व. अरविन्द सिंह ग्राम संगुलपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से 51 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।
![]() |
Advt. |