जौनपुर: फुटबॉल मैच में बाबतपुर ने मऊ को 4-0 से हराया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर। फुटबॉल एकेडमी सिझवारा के तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच में शाहपुर स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी बनाम मऊ स्पोर्ट क्लब मऊ के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में शाहपुर स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी ने 2 गोल मारकर और दूसरे हाफ में भी 2 गोल मारकर शाहपुर स्पोर्ट क्लब बाबतपुर वाराणसी ने मऊ स्पोर्ट क्लब मऊ को 4-0 से हराकर मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि आजाद कुरेशी और गुलाम खान रहे। फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू राजू, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, विनोद साहू, कयाम खान, विरेंद्र यादव बीरू, राजेश यादव मिश्रा, पारसनाथ, मुन्नालाल निषाद, गप्पू यादव, वेदप्रिय साहू,विशाल, चन्द्रशेखर यादव फौजी,अविनाश साहू, मनोज यादव, सरफराज खान, कयूम हाशमी, मनीष निषाद, संजीव यादव,आशीष, ध्ुव आदि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी-रूपेश शर्मा, कैश खान, प्रदुम यादव और आफिसियल रेफरी नवनीत यादव, संजीव यादव रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ