जौनपुर: बलुआघाट में मजलिसे फातमी 3 दिसंबर तक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित हाजी मोहम्मद अली खां के इमामबाड़े में तीन दिवसीय मजलिस अजाये फातमिया शुक्रवार की रात्रि से शुरू हुई। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना फजले मुम्ताज खां ने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व. जनाबे फात्मा जहरा की शहादत की याद में पूरी दुनिया में मजलिसों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि रसूले खुदा की बेटी पर जिस तरह से जुल्म ढहाए गये उसे बयां नहीं किया जा सकता। इससे पूर्व सोजखानी सैयद अली काशिफ व उनके हमनवां ने किया। पेशखानी मेंहदी मिर्जापुरी व जावेद जौनपुरी ने किया। मिर्जा रमी ने बताया कि ये मजलिसे तीन दिसंबर तक रोजाना रात्रि साढ़े आठ बजे शुरू होगी।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent