जौनपुर: टॉप-10 अपराधी असलहा संग गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रामपुर पुलिस टीम ने टॉप-10 अपराधी को नाजायज असलहा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एसआई कश्यप कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ इमलिया घाट के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान गोपालापुर की तरफ से आता हुआ व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस बल का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल पाण्डेय उर्फ सर्वेश पाण्डेय पुत्र स्व. लालजी पाण्डेय निवासी ग्राम कोटिगांव थाना रामपुर बताया है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर विधिक क ार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही अभियुक्त के पास से बरामद बाइक को सीज कर दिया गया।
![]() |
Advt. |