पूर्व सैनिकों का कल्याण समूचे देश की सामूहिक जिम्मेदारी: राजनाथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के कल्याण को समूचे देश की सामूहिक जिम्मेदारी करार देते हुए कॉर्पोरेट क्षेत्र से सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने और देश की संप्रभुता तथा अखंडता की रक्षा में अपना जीवन बिताने वाले जांबांज सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की अपील की है। श्री सिंह ने बुधवार को यहां रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एएफएफडीएफ कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी सम्मेलन में कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रमुखों को संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने एएफएफडीएफ के अग्रणी सीएसआर योगदानकर्ताओं को भी सम्मानित किया जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड, ईसीजीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जुबली फाउंडेशन, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और एलआईसी गोल्डन शामिल हैं। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण) विजय कुमार सिंह, रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सेवारत तथा सेवानिवृत्त सशस्त्र बल के जवान सम्मेलन में शामिल हुए।