वाराणसी: हेल्दी बेबी शो में 14 माह की दीप्ति अव्वल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। चोलापुर सीएचसी पर मंगलवार को हेल्दी बेबी शो का आयोजन हुआ। एक वर्ष तक के कुल 21 बच्चे प्रतिभागी रहे। प्रतिमा देवी की पुत्री दीप्ति (14 माह) प्रथम स्थान पर रही। सोनाली के पुत्र रुद्र (नौ माह) को द्वितीय तथा सुनीता की पुत्री श्वेता (एक वर्ष) को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा अन्य बच्चों के माता और पिता भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहद खुश दिखे। सीएचसी के अधीक्षक डॉ आरबी यादव, अपर शोध अधिकारी (एआरओ) राजेश कुमार श्रीवास्तव व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी (एचईओ) शिखा श्रीवास्तव ने समस्त बच्चों के अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें