मीरा भायंदर के तीन युवा उत्तर भारतीय समाजसेवियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में मीरा भायंदर के तीन युवा और प्रतिभाशाली समाजसेवियों, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, बृजेश तिवारी तथा शैलेश पांडे का सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह ने तीनों लोगों का क्रमशः शॉल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया।
इस अवसर पर युवा पत्रकार मनोज यादव, रवि पांडे, प्रेम कुमार शर्मा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। एडवोकेट राजकुमार मिश्रा ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के समाज के हित में अनेक सराहनीय काम किए जा रहे हैं। डॉ किशोर सिंह ने तीनों लोगों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए बधाई दी।