मुंबई से जौनपुर के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने को रेल मंत्री का सकारात्मक प्रतिसाद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से पूर्वांचल के जौनपुर जिले के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ को सैद्धांति मंजूरी दी है। इस संबंध में प्राथमिक चर्चा हाल ही में हुई रेलवे बोर्ड की मीटिंग में भी हुई है।
पूर्व गृह राज्यमंत्री मंत्री कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुंबई-जौनपुर ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू करने की मांग 6 नवंबर को मिलकर की थी। उनकी इस मांग को सकारात्मक प्रतिसाद रेल मंत्री ने देते हुए इस जरूरत को फीजिबल मानते हुए जल्द ही उचित निर्णय लेने का आश्वासन शनिवार को दी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि मुंबई में करीब 40-50 लाख उत्तर भारतीय रहते हैं। इसमें हर छठवां व्यक्ति जौनपुर जिले का रहने वाला है। इसके बावजूद जौनपुर जिले के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आगे रेल मंत्री से निवेदन किया कि यदि मुंबई-जौनपुर के लिए ‘वंदे भारत ट्रेन’ शुरू होती है, तो जौनपुर के साथ ही भदोही, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बनारस जिले के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा।