नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगर निगम के कचरा प्लांट में सोमवार की रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपेट व धुएं का गुबार देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी और दो दमकल गाड़ियों के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तुलापुर गांव के बाहर नगर निगम का करीब दो बीघा में कचरा प्लांट है। जहां पूरी झूंसी के गीले व सूखे कचरे को लाकर निस्तारित किया जाता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे प्लांट से आग की लपटें उठने लगीं। संकरा रास्ता होने के कारण बड़ी मुश्किल से दमकल गाड़ियां प्लांट तक पहुंच सकीं। चार घंटे बाद दमकलकर्मी आग को पूरी तरह बुझा पाए। नगर निगम कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। थाना प्रभारी झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह ने पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ