नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। दलित वर्ग समाज का सबसे गरीब और अत्यन्त पिछड़ा हुआ था लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारो ने शिक्षा , रोजगार व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए दलितों को सर्वसमाज के बराबर स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ प्रमोद के सिंह ने पूर्व प्रधानमन्त्री आयरन लेडी स्व.इन्दिरा गांधी के जन्मदिन पर स्थानीय क्षेत्र के गरियांव गांव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित करते हुए रविवार को कही। संवाद चौपाल का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी की न्याय पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मिश्रा एवं अध्यक्षता सुभाष गौतम ने किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, अभिषेक पाण्डेय लकी, आदशर््ा तिवारी, रतन सिंघानिया, दुर्गा प्रसाद मिश्रा पप्पू आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सुधा गौतम, प्रिया गौतम,पिंकी गौतम, दिलीप गौतम, विजय गौतम, अखिलेश गौतम, सूरज गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने स्व.इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।
0 टिप्पणियाँ