नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। महाराष्ट्र के पुणे जिले में आगामी 22--23 नवंबर को होने वाले सात देशों के अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनिशप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केडी कराटे स्पोर्ट एकेडमी केराकत के 12 खिलाड़ी रवाना हो गये। मालूम हो कि पूणे में होने वाले दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनिशप प्रतियोगिता में भारत देश, नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर व जापान देश के खिलाड़ी भाग लेगें । भारत देश की ओर जो खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं उनमे केडी कराटे स्पोर्ट एकेडमी केराकत के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पूना को रवाना हुए हैं। खिलाडि़यों में भरत यादव,अपूर्णा रंजन, आशीष कुमार, कृष सेठ,अदिति सिंह गौतम,राज यादव, रितिका,आदित्य यादव, दिव्यानी, शालिनी मौर्या व लकी कुमार शामिल हैं। रविवार को सायंकाल कोतवाली के एसआई सच्चिदानंद, एकेडमी के संरक्षक सुबाष यादव फौजी, कोच ट्रेनर सोनू यादव, रूपेश शर्मा, एवं वकील अहमद अंसारी ने खिलाडि़यों को माल्यार्पण कर स्वागत कर रवाना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और आशा व वि·ाास व्यक्त करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में खेलने वाले हमारे बच्चे मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करेंगे।
0 टिप्पणियाँ