जौनपुर: अमीरी गरीबी का फर्क मिटाती है नमाज़:मौलाना यासूब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मख्दूमशाह अढ़न में मजलिस का हुआ आयोजन
जौनपुर। नगर के मोहल्ला मख्दूम शाह अढ़हन के रौज़े वाली मस्जिद में शेख़्ा रियाज़ुल हसन की मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि इन्सान हर तरह से बुलन्दी चाहता है इन्सान के अहंकार (तकब्बुर ) को सिर्फ अल्लाह के सजदों से ही ख़्ात्म किया जा सकता है नमाज़ खास तौर जमात से नमाज़ हर गरीब अमीर मुसलमानों को एक सफ में लाकर खड़ा कर देती है मजलिस में मौलाना यासूब अब्बास ने हज़रत इमाम हुसैन अ.स के जवान बेटे हज़रत अली अकबर के मसायब पढ़ें उनकी शहादत का जि़क्र सुनकर मजलिस में मौजूद तमाम मोमेनीन की आंखें अश्कबार हो गर्इं। मजलिस में सैय्यद गौहर अली ज़ैदी ने सोज़खानी की हसन फतेहपुरी, तनवीर जौनपुरी, मुन्तजि़र जौनपुरी ने अपने अपने कलाम पेश किए मजलिस की संचालन बिलाल हसनैन ने किया। मजलिस के अन्त में मरहूम शेख़्ा रियाज़ुल हसन के पुत्र दिलशाद शेख़्ा ने मजलिस में आए तमाम मोमेनीन का शुक्रिया अदा किया मजलिस में मास्टर शौकत हुसैन, मौलाना सैय्यद आबिद रज़ा रिज़वी मोहम्मदाबादी , मौलाना शने आलम मौलाना एस सलमान अली वसीम हैदर मेराज हैदर डाक्टर राहिल, मोहम्मद अमीर रज़ा नासिर रज़ा गुड्डू, नईम हैदर सैय्यद असलम नक़्वी, अकील हैदर, शेख़्ा नियाज़ हैदर, अब्बास हैदर सैफ हैदर आदिल अब्बास इत्यादि मौजूद थे।