जौनपुर: नईगंज वार्ड में नपा अध्यक्ष ने 39 लाख की लागत से बन रही सड़क का किया लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा
जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद की ओर से नईगंज वार्ड में 39 लाख 54 हजार की लागत से शुक्ला ट्रांसपोर्ट से सिटी स्टेशन रोड आरामशीन तक जल निकासी एवं इंटरलाकिंग निर्माण कार्य का लोकार्पण आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य पत्नी डॉ रामसूरत मौर्य ने किया। लोकार्पण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने कहा कि मुहल्ले के निवासियों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था जिससे वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुहल्ले वालों का सौभाग्य है कि आप सभी को राजेन्द्र मौर्या जैसा सभासद मिले है जिनके अथक प्रयास से आज यह ऐतिहासिक कार्य सम्भव हो पाया है। आगे जन्होने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाए। कोई भी गली मोहल्ला ऐसा न बचे यहां जर्जर सड़क हो। अभी जल्द ही शहर में दर्जनों मोहल्लों में जल्द ही सड़क निर्माण कराया जाऐगा। शहरवासियों को बेहतर पेयजल आपूर्ति दी जा रही है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सभासद राजेन्द्र मौर्य ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य व प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य व नगर पालिका की अंजू राय एवम उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान हेतु जिस प्रकार से सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। इस मौके पर पंकज शुक्ला,विवेक मौर्य,देवेंद्र मौर्य,नादलाल यादव, सभासद,संतोष मौर्य, सभासद,निशि सोनकर सभासद,समेत आदि लोग रहे।