जौनपुर: टीकाकरण अभियान के तहत छात्रों को लगा टीका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सेंट जेवियर्स स्कूल के 90 बच्चों का हुआ टीकाकरण
शाहगंज जौनपुर। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत नगर के खुटहन रोड मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में कुल 90 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कक्षा एक एवं कक्षा पांच के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीका लगाया। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण की वैक्सीन की पूरी जांच प्रक्रिया के उपरांत तथा अभिभावकों की अनुमति के पश्चात कक्षा एक के छात्रों को टिटनेस, डिप्थीरिया और काली खांसी तथा कक्षा पांच के छात्रों को टिटनेस डिप्थीरिया का टीकाकरण सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया। स्वास्थ विभाग की पूरी टीम विद्यालय के प्रभावी शैक्षिक पर्यावरण तथा सभी शिक्षकों के मृदु व्यवहार से प्रभावित हुई।