नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में सोमवार को धनतेरस, दीपावली व लक्ष्मी पूजा के त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक एसओ विनय मिश्र की अध्यक्षता में हुई। एसओ ने सभी से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सद्भावपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की। एसओ ने कहा कि पटाखे आबादी के बीच नहीं बिकेगा। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से निर्धारित खुले मैदान में पटाखा बेचने और अस्थायी लाइसेंस लेने की भी अपील की। बैठक में कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी, लल्लन प्रताप सिंह, मुहम्मद इकराम अंसारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, पप्पू चौरसिया, अजीत सोनकर, संतोष कुमार, प्रधान जयहिंद यादव, बुलट सिंह, सत्यानंद चौबे, आनंद कुमार, सभासद मो.आसिफ, डीपी पाल, मो.तौफीक, अमीक अंसारी, अजीत वि·ाकर्मा, शीशवंश सिंह, सन्नी गुप्ता, सिकंदर यादव, अमन कुमार उपस्थित रहे।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ