जौनपुर: सपा जिलाध्यक्ष ने मृतकों के घर पहुंच प्रकट की शोक संवेदना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद में बुधवार को कार दुर्घटना में तीन लोगों की हुई थी मौत
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद कस्बे में बुधवार की सुबह कार दुर्घटना में मृत तीन लोगों के घर जाकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने गुरु वार को तीनो परिवारों से मिलकर शोक व्यक्त किया। पहले उन्होंने मृतक सेवालाल निवासी ऊँचवापर, राजदेव यादव बीघही तथा शहनवाज निवासी नैपुरा के घर जाकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधवाया। इसके अलावा दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल जवाहर पाल पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा के घर गए। जवाहर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उसको उपचार के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू ले जाया गया है। उसकी हालत को देखते हुए डॉ पाल ने खुद तथा अपने सहयोगियों से कह कर आर्थिक मदद देने का आ·ाासन दिया।ड ॉ पाल के आर्थिक मदद की बात से परिवार को अब जवाहर के जिंदगी की आस बन्ध गयी है। इस मौके पर रत्नाकर चौबे,जमाल हाशमी,घनश्याम यादव,शिवमूरत सरोज, अनिल दुबे,दिनेश गौतम,दयाराम यादव आदि रहे।