जौनपुर: ट्रैक्टर से दब कर वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गाँव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी गाँव की एक वृद्धा की मौत हो गयी। घटना गुरु वार देर सायं की है। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासनी कृपाली पत्नी स्वर्गीय राम मुन्दर सरोज उम्र 65 वर्ष अपने दरवाजे  से कहीं जा रहीं थी कि माटी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गयीं। घायला अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया। जहाँ प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में नाजुक हालात के कारण डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल ट्रैक्टर तथा चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें