जौनपुर: ट्रैक्टर से दब कर वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गाँव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसी गाँव की एक वृद्धा की मौत हो गयी। घटना गुरु वार देर सायं की है। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासनी कृपाली पत्नी स्वर्गीय राम मुन्दर सरोज उम्र 65 वर्ष अपने दरवाजे से कहीं जा रहीं थी कि माटी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गयीं। घायला अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया। जहाँ प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में नाजुक हालात के कारण डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल ट्रैक्टर तथा चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।