जौनपुर: उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गाँव पंचायतनामा में 19 नवम्बर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। गाँव में साफ सफाई से लेकर टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य जोरों में शुरू है। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलीपैड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर से लेकर गाँव तक पुलिस की व्यापक रूप से ड्युटी लगा दी गयी है। गाँव में स्थित एक बाग में आयोजित चौपाल तथा विभिन्न विभागों की प्रदशर््ानी के लिए साफ सफाई अभियान तेज कर दी गयी है। शुक्रवार को जिला परियोजना अधिकारी जयकेश त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, विजय कुमार यादव, डीसी मनरेगा सुशील कुमार त्रिपाठी डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश तथा खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी तथा एसडीएम अर्चना ओझा ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में चौपाल तथा स्टाल के लिए अधिकारियों ने बैठ कर रणनीत तय किया। गाँव में हो रही साफ सफाई तथा सड़क के जीर्णोद्धार कराए जाने से ग्रामीणों में भी प्रसन्नता व्यापत है।