जौनपुर: सिर में चोट लगने से बीडीसी की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर गाँव के बीडीसी के सिर में चोट लगने से मौत हो गयी। मंगलवार के सुबह साढ़े नौ बजे बरामनपुर गाँव निवासी ओमकार यादव देहाती घर के सामने हैण्डपम्प के पास नहाने गये और पैर फिसल गया। उसके बाद ओमकार यादव सिर के तरफ गिर गये। जिससे उनके सिर में र्इंट से बहुत गहरा चोट लगा और घायल ओमकार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ओमकार यादव वर्तमान में उक्त गाँव के क्षेत्र पंचायत सदस्य थे।
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent