जौनपुर: पीयू टीम की मजबूत गेंदबाजी देख दर्शक हुए रोमांचित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ क्वार्टर फाइनल मैच
करंजाकला जौनपुर। मंगलवार को पूर्वी क्षेत्र अन्तर वि·ाविद्यालयीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में हेमचन्द यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग एवं पं0 रवि शंकर शुक्ला वि·ाविद्यालय, रायपुर के बीच खेला गया। हेमचन्द यादव वि·ाविद्यालय, दुर्ग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हेमचन्द यादव वि·ाविद्यालय, दुर्ग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये, जिसमें लेखिका यादव ने 32 गेद पर 2 चैके की मदद से 29 रन, मोहसिना शेख ने 25 गेंद पर 20 रन एवं पल्लवी वर्मा ने 15 गेंद पर 1 चैके की मदद से 19 रन का योगदान रहा। गेंदबजी में हेमचन्द यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की तरफ से पूर्वा देवांगन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट एवं मांषी मौर्या ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेमचन्द यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 49 रन ही बना सकी। जिसमें मांषी सिंह ने 50 गेद पर 1 चैके की मदद से 15 रन का योगदन रहा। गेंदबजी में पं0 रवि शंकर शुक्ला विष्वविद्यालय, रायपुर की तरफ से निषा वर्मा ने 04 ओवर में 08 रन देकर 3 विकेट एवं संजीता पटेल ने 04 ओवर में 13 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार से पं0 रवि शंकर शुक्ला विष्वविद्यालय, रायपुर ने हेमचन्द यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग को 78 रनों से हराकर अखिल भारतीय अन्तर विष्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु अर्हता प्राप्त की। लीग राउण्ड के पहला मैच में पीय एवं ललित नारायण मिथिला विष्वविद्यालय, दरभंगा के बीच खेला गया। ललित नारायण मिथिला विष्वविद्यालय, दरभंगा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ललित नारायण मिथिला विष्वविद्यालय, दरभंगा ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाया, जिसमें आरती ने 10 गेंद पर 3 चैके की मदद से 13 रन एवं आर्या सेठ ने 25 गेंद पर 12 रन का योगदान रहा। गेंदबाजी में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विष्वविद्यालय, जौनपुर की तरफ से सोनाली सिंह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट, अलमास भारद्वाज ने 3.4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट एवं अनवेषा चटर्जी ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। उक्त अवसर पर प्रो. ओम प्रकाष सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, डॉ. विजय प्रताप तिवारी, नन्द किषोर सिंह, अध्यक्ष कर्मचारी संघ, रमेषचन्द्र यादव, महामंत्री, कर्मचारी संघ रजनीष कुमार सिंह खेल सहायक, डॉ राजेष सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अल्का सिंह, विजय प्रकाष, भानू प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आरपी गुप्ता, प्रदीप पटेल, राजेष पटेल एवं स्कोरर विपिन सर्राफ, पवनेष रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |