जौनपुर: टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अनियंत्रित वाहन गुमटी में घुसा, हजारों का नुकसान

सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में रविवार की रात लगभग 12 बजे के करीब एक वेटर टैंकर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित चालक घटना से थोड़ी दूर जाकर एक चाय पान की गुमटी में घुस गया उसमें सो रहे वीरेंद्र यादव की नींद  खुल गई तो उनके द्वारा शोर मचाकर पड़ोसियों को जगाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बताते चलें कि जिला मुख्यालय की तरफ से एक टैंकर तेज गति से आ रहा था की बड़ोदा यूपी बैंक गुलजारगंज के समीप पहुंचा ही था तभी पांडेयपुर गांव निवासी राजन गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता वेटर का काम करते थे जो कहीं से कार्य करके पैदल गुलजार गंज बाजार लौट रहे थे तभी तीव्र गति से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और घटना से थोड़ी दूर गुमटी से जाकर टकरा गया जिससे उक्त बाजार निवासी वीरेंद्र यादव जो अपने मकान के सामने गुमटी में चाय पान की दुकान चलाते हैं और बगल में सोए हुए थे उनकी पूरी गुंमटी क्षतिग्रस्त हो गई आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो उन्होंने पड़ोसियों को जगाया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंडक्टर सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें