जौनपुर: टैंकर की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अनियंत्रित वाहन गुमटी में घुसा, हजारों का नुकसान
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में रविवार की रात लगभग 12 बजे के करीब एक वेटर टैंकर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। अनियंत्रित चालक घटना से थोड़ी दूर जाकर एक चाय पान की गुमटी में घुस गया उसमें सो रहे वीरेंद्र यादव की नींद खुल गई तो उनके द्वारा शोर मचाकर पड़ोसियों को जगाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। बताते चलें कि जिला मुख्यालय की तरफ से एक टैंकर तेज गति से आ रहा था की बड़ोदा यूपी बैंक गुलजारगंज के समीप पहुंचा ही था तभी पांडेयपुर गांव निवासी राजन गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता वेटर का काम करते थे जो कहीं से कार्य करके पैदल गुलजार गंज बाजार लौट रहे थे तभी तीव्र गति से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और घटना से थोड़ी दूर गुमटी से जाकर टकरा गया जिससे उक्त बाजार निवासी वीरेंद्र यादव जो अपने मकान के सामने गुमटी में चाय पान की दुकान चलाते हैं और बगल में सोए हुए थे उनकी पूरी गुंमटी क्षतिग्रस्त हो गई आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो उन्होंने पड़ोसियों को जगाया और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंडक्टर सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।