जौनपुर: मंदिरों पर मनाई गई देव दीपावली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के घास मंडी चौक स्थित राम जानकी मंदिर बाउलिया व पुराना चौक स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर पर देव दिपावली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंची महिलाओं और बच्चों ने हज़ारों दीपक जलाए। महंत धीरज दास के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर स्थित बाउलिया तालाब पर 16 हजार से अधिक दिए जलाकर देव दिपावली मनाई गई। इसके अलावा भारी संख्या में महिलाओं ने घरों से दीपक लाकर प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, विवेक गुप्ता, अनुपमा अग्रहरि, रीता जायसवाल, बिट्टू किन्नर, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, भजन मंडली व ब्रााइट कैरियर क्लासेज के छात्रों की महती भूमिका रही। बुढ़वा बाबा मंदिर पर युवा समाजसेवी क्षअत अग्रहरि, विशाल साहू आदि के नेतृत्व में मंदिर और घाटों पर दस हजार दीपक जलाए गए। नगर के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगोली आदि बनाकर लोगों को खूब लुभाया।