जौनपुर: विद्युत कार्यालय पर युवकों द्वारा बवाल करने का वीडियो वॉयरल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

एसडीओ ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाने पर दी तहरीर

थानागद्दी जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत विद्युत उपखंड के कार्यालय में दो युवकों ने जमकर बवाल काटा गया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जहां मामले में एसडीओ ने पुलिस व उच्च अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। वही घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। थानागद्दी बाजार स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर दो युवकों ने जमकर बवाल काटा और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। विद्युत उपखंड के एसडीओ मनीष कुमार सिंह ने केराकत कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दो अज्ञात युवक कार्यालय में आकर बिना वजह उनसे उलझ गए और मना करने पर उनके साथ व अन्य कर्मचारियों के साथ ऊंची आवाज में बात करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगे और फरार हो गए। अभद्रता का वीडियो उनके द्वारा पुलिस को दिया गया है और वह वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। घटना के बाद पीडि़त द्वारा विभाग की उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई और कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह कहना है कि मामला जानकारी में है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें