जौनपुर: आंगनवाड़ी केंद्र पर हॉट कुक्ड योजना का हुआ शुभरांभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र बाँसबारी पर हॉट कुक्ड मिल योजना के शुभारंभ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मछलीशहर जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह के द्वारा फीता काटने के पश्चात बच्चों को तहरी परोस कर किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में आज के दिन आँगनवाड़ी केंद्र पर हॉट कुक्ड योजना का शुभराम्भ किया गया। कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को ग्राम प्रधान बाँसबारी प्रमोद मौर्य एवं बृजेश सिंह द्वारा मीनू के अनुसार तहरी परोसकर खिलाया गया। इस अवसर पर पुरंजय सिंह,सीडीपीओ बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला देवी, सुपरवाइजर शशिकला राय, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप यादव, बलॉक कोऑर्डिनेटर अंशुमान सिंह यादव, रसोईयां तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका एवं कई अभिभावक भी उपस्थित रहे।