नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के मूर्तजाबाद माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पास पुलिस बूथ का सीओ गौरव शर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया। मंगलवार को मूर्तजाबाद में पुलिस बूथ का भूमि पूजन पंडित परमानंद मिश्र ने सीओ केराकत गौरव शर्मा के द्वारा विधि विद्यान से करवाए। सीओ ने फावड़े से भूमि से मिट्टी खोदकर निर्माण कार्य को प्रारंभ कराया। पुलिस बूथ के भूमि पूजन के दौरान सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि इस पुलिस बूथ का निर्माण बहुत ही जल्द पूर्ण करा दिया जाएगा। यह स्थान गौराबादशाहपुर व केराकत थाने के बॉर्डर पर पड़ता है। स्थानीय बाजार के लोगो के सुरक्षा की दृष्टि से यहां केराकत थाने से कम से कम तीन हेड कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। और चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज व कोतवाली प्रभारी केराकत के द्वारा गश्त होता रहेगा। इस पुलिस बूथ के भूमि पूजन के दौरान थाना प्रभारी केराकत राम जनम यादव, चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज जुगल किशोर राय, उधम सिंह, गौरव श्रीवास्तव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
|
विज्ञापन
|
|
विज्ञापन
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ