नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि के रु प में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि चाचा नेहरू का बच्चों से बड़ा प्रेम था। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें उनके प्रेम को याद कर अपने माता-पिता, दादा-दादी, सभी की सेवा करनी चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ हमें नैतिक एवं अनुशासित होने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुजानगंज के थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर ने भी बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॉडलों का निरीक्षण करते हुए उनको प्रोत्साहित किया। विद्यालय द्वारा आयोजित बाल मेले में बच्चों ने साइंस, आर्ट, सोशल, गणित, भाषा, आदि पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। आए हुए अभिभावकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र तथा तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत भाषण विद्यालय के ट्रस्टी प्रो0 विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने की। आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा किरण उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख संतोष तिवारी, पिंटू सतहरिया, वेद प्रकाश तिवारी, लाल बिहारी तिवारी, राघवेंद्र मणि तिवारी, रामखेलावन मिश्रा, संजीव शुक्ला, डॉ विनय कुमार त्रिपाठी तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ।सम्मानित अभिभावक मौजूद रहे ।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ