नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। दोस्तों के साथ पिकनिक पर वाराणसी गए युवक की सोमवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब जाने से मौत हो गई। निगोह बाजार निवासी त्रिदेव सेठ दोस्तों के साथ पिकनिक व दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी गए थे।गंगा नदी में स्नान करते समय त्रिदेव का सीढ़ी पर पैर फिसल गया जिससे वह गिरकर गहरे पानी में डूब गया। दोस्त व घाट पर मौजूद नाविक खोज में जुट गए। करीब दो घंटे अथक प्रयास के बाद कुछ ही दूरी पर नाविक ने शव खोज निकाला। मौत की खबर लगते ही घर में करु ण क्रंदन शुरू हो गया। रोते-बिलखते स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को स्वजनों को सौंप दिया।
0 टिप्पणियाँ