नया सवेरा नेटवर्क
खेल से बच्चों में पैदा होता है प्रतिस्पर्धा का भाव:बीईओ
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर गुरु वार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए बक्शा ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव ने कहा कि खेल बच्चों में उत्साह पैदा करता है और उनकी बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है इसलिए बच्चों को सप्ताह में एक दिन विद्यालय में खेलने का अवसर दिया जाना चाहिए। खंड शिक्षाधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि खेल के जरिए बच्चों की शारीरिक दक्षता का आकलन होता है साथ ही बच्चों को ऊर्जावान बनाने में सहायता मिलती है जिससे उनके अंदर प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है जो खेल के साथ शिक्षा में भी काम आता है। कहा कि इसीलिए प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक विद्यालय में हैप्पीनेस क्लास की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे अपने अंदर की प्रत्येक प्रतिभा को मूर्त रूप देने का काम करें। इस मौके पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सौ मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में शंकरगढ़ न्याय पंचायत से हिमांशू प्रथम, जबकि लेदुका न्याय पंचायत से नीलेश यादव द्वितीय तथा उटरु कला से रंजीत निषाद तृतीय स्थान पर रहें। 50 मीटर दौड़ में गौराखुर्द से मोहम्मद सैफ प्रथम बरपुर से आदित्य द्वितीय तथा हिमांशू तृतीय स्थान पर रहें। खो-खो में गौराखुर्द की टीम विजेता जबकि बरपुर के खिलाड़ी उपविजेता रहें। कबड्डी बालक बर्ग में शंकरगढ़ की टीम विजेता जबकि बक्शा की टीम उपविजेता रही। इसके पूर्व खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति आरके यादव व ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव ने फीता काटकर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक राजकिशोर सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, श्यामलाल मौर्या, श्रीनारायण उपाध्याय, रमाशंकर सिंह, दुर्गेश सिंह आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरोज सिंह, पूर्व माध्यमिक जिला मंत्री डॉ. मनीष सिंह, चतुर्भुज यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लाल साहब यादव, महामंत्री मनोज उपाध्याय, डॉ. विजय प्रकाश यादव, सुनील प्रजापति, शैलेन्द्र सिंह मुनीश मिश्र, मनोज उपाध्याय रेफरी दिनेशचंद दूबे, हौशिला प्रसाद सिंह, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष लालचन्द यादव सहित दर्जनों शिक्षकों का योगदान रहा।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ