नया सवेरा नेटवर्क
डीएम की अध्यक्षता में आयुर्वेद दिवस की हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम अष्टम आयुर्वेद दिवस संबंधी बैठक हुई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर 10 नवंबर को अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाया जाना है। इस वर्ष इसकी थीम रखी गई है "हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद", अष्टम आयुर्वेद दिवस के आयोजन हेतु कार्य योजना एवं रूपरेखा तैयार की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि धनवंतरी दिवस का आयोजन पर्यावरणीय लोहिया पार्क जौनपुर में 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से किया जाएगा तथा आयुर्वेद होम्योपैथी एवं यूनानी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह, हिमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी, मलेरिया, टाइफाइड की नि:शुल्क जांच की जाएगी जनपद में संचालित 9 हेल्थ वेलनेस सेंटर आयुर्वेद एवं 12 हेल्थ वेलनेस सेंटर होम्योपैथिक पर भी शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं ग्रामीण जनता को आयुष के संदर्भ में जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस सुअवसर पर आयुर्वेदिक पद्धति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दे। छात्र-छात्राओं, किसानों तथा आम जनमानस के बीच तथा जन स्वास्थ्य में आयुर्वेद के महत्व को देखते हुए कैंप लगाकर इसका प्रचार प्रसार कराएं। विद्यालयों तथा सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इसका प्रचार प्रसार कराया जाए। साथ ही उन्होंने औषधीय गुणों से युक्त पौधों के पौधारोपण को बढ़ावा देने एवं इसके बारे में लोगो को जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, प्रभारी वनाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Ad |
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ