नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। नौपेड़वा बाजार स्थित स्वर्गीय रामकिशोर स्मृति बालिका इन्टर कालेज परिसर में गुरु वार को कालेज की छात्राओं ने आकर्षण रंगोली बनाकर मन मोह लिया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अद्या यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बेहतरीन रंगोली बनाने वाली टीम का उत्साहवर्धन किया। कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी यादव व खुशी सरोज की टीम प्रथम जबकि अंशिका व निधि की टीम द्वितीय तथा रिया व काजल तृतीय स्थान मिला। कक्षा 11 की छात्रा मुल्कान व प्रियंका यादव की टीम प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 10 की सनाबानो व सानिया की टीम प्रथम तथा महक तिवारी व पूजा सरोज द्वितीय तथा सोनी व सपना तृतीय रही। कक्षा 9 की छात्रा संध्या पाण्डेय व नाजिया बानो प्रथम जबकि कक्षा 8 की छात्रा संध्या भारती व बेबी यादव प्रथम स्थान पर रही जबकि सृष्टि दूबे व फलक निशा व नेहा गुंजन की टीम क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र कुमार यादव, ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव, अंकित यादव, मंजुलता पाण्डेय, केशरी प्रसाद, राजमणि यादव, अरु ण कुमार प्रजापति, जंगबहादुर निषाद,सत्यम चौधरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ