जौनपुर: पीयू द्वारा पक्षपात ढंग से कुछ महाविद्यालय को खेल प्रतियोगिता का किया गया आवंटन:दिनेश तिवारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रबंधक महासंघ ने परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने की करी मांग

जौनपुर। स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी व उनकी कार्यकारिणी ने कुलपति डॉ.वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आंवटित खेल प्रतियोगिता शासन के मंशानुसार आवंटित नहीं किया गया है जिसमें शासन की मंशा है कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं ज्यादातर ग्रामीण परिवेश के हैं। वहां के महाविद्यालय मंे खेल आवंटन किया जाता है तो गांव के छात्र छात्राओं की मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि होगी और यह शासन की मंशानुरूप होगा। परन्तु विश्वविद्यालय खेलकूद विभाग द्वारा जो आवंटन किया गया है वह पक्षपात ढंग से दिखाई पड़ रहा है। कुछ चुनिंदा महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता कराने को आवंटित किया गया है जो कि नियम विरूद्ध है ऐसे में हमारा महासंघ इसका पूरजोर विरोध करते हुए नये सिरे से खेल आवंटन किया जाये। पुराने आवंटन को निरस्त होना आवश्यक है साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि जो 5 नवंबर दी गई थी उसे दस दिन और बढ़ाकर 15 नवंबर की जाये। 

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ