नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी व उनकी कार्यकारिणी ने कुलपति डॉ.वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आंवटित खेल प्रतियोगिता शासन के मंशानुसार आवंटित नहीं किया गया है जिसमें शासन की मंशा है कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं ज्यादातर ग्रामीण परिवेश के हैं। वहां के महाविद्यालय मंे खेल आवंटन किया जाता है तो गांव के छात्र छात्राओं की मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि होगी और यह शासन की मंशानुरूप होगा। परन्तु विश्वविद्यालय खेलकूद विभाग द्वारा जो आवंटन किया गया है वह पक्षपात ढंग से दिखाई पड़ रहा है। कुछ चुनिंदा महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता कराने को आवंटित किया गया है जो कि नियम विरूद्ध है ऐसे में हमारा महासंघ इसका पूरजोर विरोध करते हुए नये सिरे से खेल आवंटन किया जाये। पुराने आवंटन को निरस्त होना आवश्यक है साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तिथि जो 5 नवंबर दी गई थी उसे दस दिन और बढ़ाकर 15 नवंबर की जाये।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ