नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नवनियुक्त छात्र सभा जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति का दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव समरबहादुर यादव ने नवनियुक्त छात्र सभा जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिलीप प्रजापति छात्र सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से जिले में हर्ष का माहौल है। छात्र एवं नौजवानो में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है दिलीप प्रजापति समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते रहे हैं और समाजवादी छात्र सभा को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम छात्र सभा को मजबूत बनाने का काम करेंगे। ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर तक, कालेज, महाविद्यालय और वि·ाविद्यालय मे संगठन का गठन करेंगे। जिस आशा और वि·ाास के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करु ंगा। स्वागत करने वालों मे ओमप्रकाश पाल, सुरेंद्र प्रजापति, रामफेर निषाद, मृदुल यादव, अवनीश यादव, कौशल यादव, सुषमा यादव, प्रियंका वि·ाकर्मा, मनोज यादव, शशिकांत यादव, राजकुमार, संदीप प्रजापति राजकुमार यादव रहे।
0 टिप्पणियाँ