नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद बाजार में गुरूवार की रात्रि हुई थी घटना
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद कस्बे के गोलाबाजार में गुरु वार की शाम को दो पक्षों के युवकों की हुई मारपीट की घटना में अहमदपुर गांव के कई युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस तथा एक कम्पनी पीएसी कैम्प कर रही है।माहौल शांतिपूर्ण है। कस्बे के नासही मलहद निवासी गुडि़या पुत्री स्वर्गीय मुमताज की तहरीर पर अहमदपुर गांव के तीन ज्ञात तथा 10 -12 अज्ञात के विरु ध्द तहरीर देकर अपने भाई अयाज अहमद,अल्प,आदाब को लाठी डंडे से मारने पीटने,घर मे तोड़ फोड़ करने का तहरीर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दो समुदाय का होने के कारण पीएसी भी लगाई गई है। कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण है। हालांकि की पुलिस एहतियात बरत रही है। आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। अज्ञात लोगों के शिनाख्त के लिए कई लोगो को उठाकर पूछताछ किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। माहौल शांत है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ