जौनपुर: छिनैती के आरोपितों पर पखवाड़ा बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोशों द्वारा आये दिन सुनसान स्थानों पर राहगीरों को निशाना बनाया जा रहा है। उनसे गहने, नकदी,मोबाइल आदि छीन बदमाश आराम से फरार हो जा रहे हैं। पीडि़त थाने में तहरीर देता है तो जांच के नाम पर उसे टरका दिया जाता है। ऐसा एक नहीं बल्कि महिला सहित दो पीड़ितों के साथ हुआ है। घटना को पखवाड़ा से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो केस दर्ज हुआ और न ही किसी बदमाश को पुलिस गिरफ्तार ही कर पाई। थक हार कर पीडि़त घर बैठ गये। बीते 10 नवंबर को दौलतपुर गांव निवासी चंदा देवी पत्नी सकलदेव दूबे अपनी बहन के पुत्र कृष्णा मिश्रा निवासी बिशुनपुर की बाइक पर बैठ घनश्यामपुर से वापस गांव आ रही थी। रावतपुर तिलवारी गांव के एक ढाबे के सौ मीटर आगे दिनदहाड़े राजमार्ग पर पीछे से बिना नंबर की अपाचे बाइक से आये तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक दिया। आरोप है कि तमंचा दिखाकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर पिलकिछा की तरफ भाग गए। इसी तरह 11 नवंबर को उसरौली गांव निवासी शिवा मिश्रा बाइक से पटैला बाजार से खुटहन आ रहे थे। शेरपुर गांव स्थित एक र्इंट भट्ठे के पास पीछे से बाइक से आये तीन नकाबपोश उसे रोक लैपटॉप, मोबाइल और सात सौ रूपया छीन लिया। ऐसे ही शाहपुर सानी गांव में बुधवार की रात बारात से वापस जा रहे तीन बारातियों का अहियापुर नाले के पास मोबाइल छीन बदमाश फरार हो गए। फिलहाल बारातियों के द्वारा इस घटना की तहरीर थाने पर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि घटनाएं हमारे चार्ज लेने के पूर्व की हैं। पीडि़तो ने मेरे आने के बाद शिकायत भी नहीं किया है। मामले की गंभीरता पूर्वक छानबीन की जा रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |