जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

आक्रोषित भीड़ ने सड़क मार्ग किया जाम

करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर तिराहे के समीप बाइक से परीक्षा देने जा रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया,आपसी समझौते के बाद पुलिस ने जाम को समाप्त कराया। जानकारी के अनुसार कुत्तूपुर गांव निवासी फेरई यादव का 15 वर्षीय पुत्र यश (लालु) यादव सोमवार सुबह अपने दो साथियो के साथ बाइक पर सवार होकर एक निजी विद्यालय में परीक्षा देने के लिए जा रहा था। जब वह कुतुबपुर चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि शाहगंज की तरफ से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार दो युवक ट्रक के नीचे आ गए तथा एक बाल बाल बच गया। जैसे इसकी जानकारी लोगों को हुई तो लोगों ने ट्रक का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन तब तक ट्रक चौकिया मोड़ के समीप पहुंच चुकी थी। जहां लोगों ने ट्रक को रु कवा लिया इधर घटनास्थल पर ही यश यादव की मौत से लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया था। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे जैसे इसकी जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को काबू करने में जुट गए। घंटों आरोप प्रत्यारोप के बाद भी मामला हाथ में ना आ सका जैसे इसकी जानकारी को सदर सीओ संत प्रसाद उपाध्याय को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया, करीब 2 घंटा विरोध प्रदशर््ान के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की आ·ाासन पर आकर्षित लोगों ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया। सरायख्वाजा थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना में 15 वर्षीय यस यादव की मौत हो गई तथा उसके साथ में बाइक पर सवार कल्पुपाल पाल का 14 वर्षी पुत्र अंशपाल को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें