नया सवेरा नेटवर्क
वीआईपी काफिले को भी भीड़ ने खदेड़ा
करंजाकला जौनपुर। बाइक सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने सुबह करीब 8 बजे जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। भीड़ की एक ही मांग थी की ट्रक चालक व ट्रक को पुलिस प्रशासन कब्जे में लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, घंटो आरोप प्रत्यारोप के बाद पुलिस प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर भीड़ ने जाम खत्म किया। विरोध प्रदशर््ान के दौरान जौनपुर शाहगंज मार्ग से होकर एक वीआईपी काफिला भी गुजर रहा था जैसे ही भीड़ की नजर उस वीआईपी काफिला पर पड़ी तो भीड़ काफिले को भी खदेड़ ली और भीड़ को आगे बढ़ते देख काफिला उल्टे मार्ग वापस लौट गया। उधर सड़क हादसे के चलते मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ