नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। डिहियां गांव में बीते 14 फरवरी को अबूझ हाल में लगी आग से हजारों के गृहस्थी के सामान जल जाने के मामले में पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी व प्रधान रमाशंकर तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पड़ोसी अनिल तिवारी उनके पुराने मकान में आग लगा दिए थे। जिसमें भीतर रखा 35 क्विंटल भूसा, खाद्यान्न और कीमती लकड़ी जल गई। अगलगी में एक लाख से अधिक की क्षति का दावा किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
0 टिप्पणियाँ