जौनपुर: पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, छिनैती में थे वांछित | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, छिनैती में थे वांछित  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महिला लेखपाल से पर्स लूट कर हुए थे फरार

चोरी कें छह मोबाइल, एक बाइक, नगदी व गांजा बरामद

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर से तेरह दिन पहले विभागीय मीटिंग अटेंड कर के जा रही महिला लेखपाल का पर्स छीनकर भागे बदमाशों को लाइन बाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर से बीते 3 नवंबर को महिला लेखपाल प्रिया कटियार शाम को विभागीय मीटिंग अटेंड कर के अपने कमरे पर जा रही थी। उसी दौरान तीन बदमाशों द्वारा लेखपाल की पर्स, मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी लाइन बाजार संजय वर्मा, चौकी प्रभारी सिविल लाइन मियांपुर मिथिलेश कुमारी व उप निरीक्षक अनिल यादव काफी ततपरता से लगे हुए थे। इसी दौरान बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले तीनो बदमाश पीली कोठी के पास मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकास यादव उर्फ  विक्कू निवासी रामराय पट्टी, थाना लाइन बाजार, सोनू गौड़ निवासी रंजीतपुर, थाना लाइन बाजार व गोपी सोनकर निवासी राम राय पट्टी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने कबूला की उनके द्वारा ही महिला लेखपाल प्रिया कटियार का पर्स छीना गया था तथा कई चोरियों के अलावा बाइक चोरी भी उनके द्वारा की गई हैं। पुलिस ने उनके द्वारा बताए जाने पर छह मोबाइल फोन, 6500 नगद, चोरी की एक बाइक व 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। उक्त तीनों अभियुक्तों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि यह तीनो शातिर चोर है। इनके विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ