नया सवेरा नेटवर्क
सड़क दुर्घटनाओ में मृतक परिजन को एक करोड़ देने की मांग
केराकत जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के केराकत तहसील के अंतर्गत 16 किलोमीटर अधूरे निर्माण की वजह से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से परेशान होकर किसान नेता अजीत सिंह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय को मांग पत्र भेजा है। उन्होंने मांग किया है कि मृतक आश्रितो के परिवार को एक करोड़ रु पए मुआवजा दिया जाये। उन्होंने बताया कि वाहनों की संख्या अधिक है लेकिन सड़क संकरी है। सड़क न बन पाने की जिम्मेदार सरकार है इसलिए सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सरकार एक करोड़ रु पए मुआवजा दे। श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया और न ही बाजारों में पटरी का निर्माण। जिसकी चलते केराकत तहसील क्षेत्र से गुजर रहे सड़क पर दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है। जब से सड़क चौड़ीकरण का प्रकरण चल रहा है न जाने कितनी जाने जा चुकी है । कभी-कभी तो माह में दर्जनों लोगों कि दुर्घटना में मौत हो जाती है। श्री सिंह का यह भी कहना है कि केराकत से खुज्झी मार्ग पर स्थित टाई नाले की प्राचीन पुलिया एक वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हो चुकी है। विभाग द्वारा पुलिया पर बीचो बीच लोहे का गाटर गाड़ दिया गया है। आए दिन यहां भी लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कुछ मौते भी हो चुकी हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बड़े वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
Ad |
0 टिप्पणियाँ