नया सवेरा नेटवर्क
ठाकुरबाड़ी महिला समिति के मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम
बदलापुर जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर अनुसूचित जाति/ जनजाति सब प्लान योजनान्तर्गत चार माह का तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मेडिकल, नर्सिंग व ब्यूटीशियन के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त जिला उद्योग के प्रतिनिधि जय प्रकाश व अजय कनौजिया (यू.पी.कान के जिला संयोजक) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये प्रशिक्षण के माध्यम से पूर्ण आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से हम आत्मनिर्भर होते है। उन्होंने विभाग के द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधायें, रोजगार के लिए ऋण आदि के बारे में जानकारी दी। उप्र इंडस्ट्रियल कन्सल्टें के जिला कोआर्डिनेटर अजय कन्नौजिया ने प्रशिक्षार्थियों का मार्गदशर््ान करते हुए रोजगार के अवसर व उससे आर्थिक विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया की चार महीने के प्रशिक्षण के बाद पांच हजार रु पए मानदेय और प्रमाण पत्र दिया जाएगा और आप अपने हुनर को नए आयाम दे सकते है उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार हर व्यक्ति को हुनरमंद बनाने के लिए तत्पर हैं ताकि जो जहाँ रहे उसे रोजगार मिल जाये। बाहर जाने की जरु रत न पड़े। उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण किट वितरित किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व बुके भेंटकर स्वागत किया। संचालन सुरेश कुमार त्रिपाठी और मंजू यादव ने किया। इस मौके पर लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, प्रवीन यादव, कबुतरा देवी, मंजू सिंह, सकुन्तला आदि सहित सभी प्रशिक्षणार्थि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ