नया सवेरा नेटवर्क
अल्लामा इक़बाल की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। शायर अल्लामा इक़बाल के जन्म दिवस के अवसर पर उर्दू दिवस का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जाता है इसी क्रम में नगर के मोहल्ला शे.ख मोहामीद स्थित उर्दू हाल में शीराज़ ए हिन्द उर्दू अकेडमी के तत्वावधान में एक जलसा व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्वानों,उर्दू साहित्य,उर्दू पत्रकारिता,भाषा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभन्न हस्तियों को ''निशान ए उर्दू'' अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्याम सिंह यादव सांसद ने किया। जिसमें शायर अनवारु ल हक़ अनवार जौनपुरी एवं अध्यक्षता शायर अहमद निसार जौनपुरी ने की मुख्य अतिथि के रूप डॉ ए.ए जाफ़री ने भाग लिया। इस मौके पर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि उर्दू भाषा मोहब्ब्त की भाषा है और भाषाओं का कोई धर्म नहीं होता इसलिये उर्दू को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ एए जाफ़री ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज अवयश्यक्ता इस बात की है कि हम अपने बच्चों को उर्दू भाषा पढ़ायें और एक उर्दू अ.खबार .खरीदने का आज संकल्प भी लें शायर अहमद निसार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि उर्दू भाषा ने देश की आज़ादी में अहम किरदार अदा किया है। और वि·ा में अपना लोहा मनवा लिया है। उपस्थित कवियों ने उर्दू भाषा पर आधारित अशआर भी प्रस्तुत किये प्रोग्राम का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। अंत में शीराज़ ए हिन्द उर्दू अकैडमी के अध्यक्ष अजवद क़ासमी ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनवारु ल हक़ गुड्डू,शौकत अली मुन्ना राजा,हफ़ीज़ शाह,एजाज़ शीराज़ी,डॉअरीबुज़्ज़मां,डॉ.अशर््ाी,कमालुद्दीन अंसारी,नसीम फरीदी,अज़ीज़ फरीदी, अंसार इदरीसी, रियाजुद्दीन अल्वी,साजिद अनवार,अज़हरु द्दीन अंसारी,अकरम ,अहमद अज़ीज़,आलम ग़ाज़ीपुरी,नासिर,इरफ़ान,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,ताजुद्दीन अंसारी,शहज़ाद,यामीन सिद्दीक़ी,इम्तियाज़ नदवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ