नया सवेरा नेटवर्क
प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने लिया हिस्सा
खुटहन जौनपुर। रसूलपुर इंटर कालेज प्रांगण में मंगलवार को शाम तक चली परिषदीय विद्यालयों की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अजय और वालिका में आंचल ने चार सौ मीटर रेस में सबको पछाड़ पहला स्थान प्राप्त किया। 25 फिट गोला फेंक कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसार्इंपुर का छात्र नितेश प्रथम रहा। लंबी कूद में पटैला के छात्र अजय पहले पर, कबड्डी में खुटहन की बालक व वालिका की टीमें अव्वल रहीं। खो-खो में तिसौली और खुटहन की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से जहां शरीर बलिष्ठ होता है, वहीं यह हमें एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने को प्रेरित करता है। कहा कि सरकार शिक्षा के साथ खेल को बढ़ावा दे रही है। उत्कृष्ट प्रदशर््ान वाले छात्रों को गोग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती कर नियुक्ति दी जा रही है। परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कर नौनिहालों को भोजन से लेकर जूता मोज़ा, ड्रेस,किताबें मुहैया कराई जा रही है। इस मौके पर मेवालाल यादव, सुशील यादव,राजकुमार यादव, आलोक, अरविंद यादव, बीरेंद्र बघेल, सुरेन्द्र सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन सुभाष उपाध्याय व डाक्टर बीरेंद्र ने किया। आयोजक एबीएसए शशांक सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया।
AD |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ