जौनपुर: शुद्धता व पारदर्शिता से ही बना है ग्राहकों का विश्वास:विनीत सेठ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रदर्शनी के अंतिम दिन सोने व हीरे के आभूषणों की हुई बिक्री
जौनपुर। गहना कोठी संस्थान के ग्रैंड ओपनिंग एवं प्रदर्शनी के अंतिम दिन भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। कोतवाली के पास हनुमान मंदिर के सामने स्थित गहना कोठी शो रूम एवं सद्भावना पुल के पास स्थित गहना कोठी के शोरूम में तीसरे दिन भी दूर दराज से आने वाले ग्राहकों की भीड़ लगी रही। गहना कोठी के शोरूम में आधुनिक फैंशन से युक्त सोना एवं हीरे की तरह-तरह के आभूषण सजाएं गऐ है। पूर्वांचल के आस-पास के जिलों से भी ग्राहक इस प्रदशर््ानी का भरपूर लाभ उठा रहें हैं। गहना कोठी संस्था का मुख्य लक्ष्य यह होता है कि कोई भी ग्राहक संस्थान से आभूषण ले तो उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए। गहना कोठी संस्था की एक खासियत यह है कि शुद्धता के गारंटी के साथ ग्राहकों को आभूषण मोहैया कराया जाता है। इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि शत प्रतिशत शुध्द आभूषण मोहैया कराने के साथ-साथ 10 हजार की खरीद पर कूपन देने की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर गहना कोठी के संचालक विनीत सेठ ने कहा कि काफी लंबे समय से कूपन ड्रा की व्यवस्था की गयी है। पूरी पारदर्शिता के साथ कूपन का ड्रा होता है और जिन ग्राहकों को उपहार मिलता है उन्हें मोहैया करा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हर काम पारदर्शिता से होने के कारण ही काफी लंबे समय से ग्राहकों और संस्था के बीच सामंजस्य बना हुआ है। इस मौके पर मोनू सेठ, विशाल सेठ, विपिन सेठ गहना कोठी परिवार के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |