नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। बड़नपुर गांव में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को कथा वाचक आचार्य पंडित अखिलेश चंद्र तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण और बाल सखा सुदामा के मित्रता की कथा का विस्तार से वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रोताओं के नेत्र सजल हो उठे। उन्होंने सुदामा के दीन हीन दशा का वर्णन तो दूसरी तरफ श्रीकृष्ण के महल द्वारिकापुरी जहां संसार के सारे सुख विद्यमान हैं, दोनों का कथा के माध्यम से सजीव चित्रण किया। द्वारिका पुरी में सुदामा का आगमन,कुछ नगरवासियों के द्वारा उनके दीन हीन हालत का मजाक उड़ाना फिर भी सुदामा के मन में अपने बाल सखा के प्रति अडिग वि·ाास उनके सच्चे मित्र होने की पहचान कराता रहा। उधर भगवान श्रीकृष्ण को जैसे ही सुदामा के आगमन का पता चलता है। वह नंगें पांव भागकर महल के बाहर आ जाते हैं। सुदामा को गले लगाकर अश्रुपूरित नेत्रों से भगवान को उनका कुशलक्षेम पूछते देख नगरवासी राजा और रंक के मिलन को देख स्तब्ध रह जाते हैं। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, संतलाल सोनी प्रधान, मुदित चतुर्वेदी, रामकृपाल सिंह,विनय सिंह, सुभाष उपाध्याय,गीता सोनी,राधा सोनी आदि मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ