जौनपुर: पुलिस ने मवेशी तस्करों की खोली हिस्ट्रीशीट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदमाशों पर कसा शिकंजा, निगरानी शुरू
खेतासराय जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा ने क्षेत्र के दो कुख्यात बदमाश पर शिकंजा कस दिया है । वे जनपद समेत आजमगढ़ थाना क्षेत्रो में गोकशी, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, नकबजनी समेत अन्य जरायम में लिप्त बताये जा रहे हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है । अब उन्हें थाने पर जाकर हाजि़री देने पड़ेगी। सीओ शुभम तोदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर निवासी अनीसुर्रहमान उर्फ़ चुन्ने पुत्र मुस्लिम शातिर गोतस्कर है। वह खेतासराय समेत आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में चोरी, चोरी का वाहन बेचने के अपराध में सक्रिय है। उस पर गोवध अधिनियम व पशुक्रूरता तथा चोरी के मामले पंजीकृत है। वही लखमापुर निवासी मसरूर पुत्र महफ़ूज पर करीब आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। खेतासराय, मडियाहू, गौराबादशाहपुर, बरसठी, मछलीशहर, मीरगंज के थानों में गोतस्करी, चोरी की वाहन बेचना, हत्या का प्रयास और नकबजनी की घटनाओं में वांछित है। थानाध्यक्ष चन्दन राय ने कहा कि दो अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उनके गतिविधियों पर निगरानी रही जायेगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |