नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। अपर जिलाधिकारी राम अक्षैबर चौहान ने तहसील के सभी न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर मुकदमों से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। अपर जिलाधिकारी श्री चौहान ने उपजिलाधिकारी न्यायालय, उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार न्यायालय व सभी तीनों नायब तहसीलदारों के न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व के मुकदमें, वसीयत,वरासत, पैमाइश,नामांतरण, मेड़ बंदी, सीमांकन व बंटवारे सहितअन्य धाराओं के लंबित पड़े मुकदमों में नजदीकी तारीख देकर यथाशीघ्र निस्तारण करने पर विशेष बल दिया। अपरजिलाधिकारी श्री चौहान ने मातहतों से वार्ता करते हुए कहा कि कभी कभी छोटे छोटे मामले का शीघ्र निस्तारण न करने से वादकारियों में निराशा की भावना जागृत होती है तथा न्यायालय पर से वि·ाास उठने लगता है। यहीं नहीं कभी कभी छोटे मामले बड़े विवाद का रूप धारण कर लेते है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अकारण मुकदमों को लंबित रखना न्यायोचित नहीं है। इस अवसर पर तहसीलदार मूसा राम,नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद व वीरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ