नया सवेरा नेटवर्क
गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत लगी चौपाल
रामनगर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत धनंजयपुर ग्राम में ग्राम चौपाल लगाया गया जिसमें गांव की समस्या का गांव मे ही समाधान किया गया। यह जन चौपाल जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी विभागों का निरीक्षण किया, और चौपाल में आए शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर को बीडियो रिचा सिंह को हटाकर किसी दूसरे महिला समूह की नियुक्ति करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने मतदाता लिस्ट में सभी लोगों का नाम शीघ्र जोड़ने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने सभी विभागों की समीक्षा कर विकाश कार्यों का निरीक्षण किए। डीपीआरओ जौनपुर मनरेगा के अंतर्गत बने रास्ता, नाली एवम शौचालय आदि की समीक्षा की और अन्य पात्र लाभार्थियों को शौचालय में नाम जोड़ने हेतु वीडियो को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम मडि़याहू ,डीपीआरओ, बीएसए, डीपीओ ,समाज कल्याण अधिकारी ,कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीएसओ,बीडीओ रिचा सिंह, मुख्यमंत्री फेलो उपकारी नाथ सीडीपीओ, एबीएसए रामपुर, पूर्ति निरीक्षक मडि़याहूं एवं सभी विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ