नया सवेरा नेटवर्क
हवाई फायरिंग का भी आरोप, तनाव को देखते पीएसी तैनात
गुरूवार को सब्जी की दुकान पर दो पक्षों में हुई थी कहासुनी
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला मलहद में गुरूवार की रात मामूली बात को लेकर लगभग दो दर्जन बाइक सवार दबंग युवकों ने एक घर में घुसकर महिलाओं, बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों को पीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने हवा में कई राउंड गोलियां भी चलार्इं जिससे क्षेत्र में भय व दहशत व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी अयाज अहमद 55 वर्ष अपने घर पर मौजूद थे। पड़ोसी गांव अहमदपुर के दो दर्जन से अधिक युवक लाठी डंडा व असलहे से लैस होकर बाइक से अयाज के घर पहुॅचे और उन पर हमला बोल दिया। हमलावर घर पर र्इंट और पत्थर मारते हुए दरवाजे पर चढ़ गए और उसे तोड़ डाला। हमलावर अयाज के घर में घुसकर महिलाओं व नाबालिक बच्चों समेत कई लोगों को पीटा। इस घटना में अयाज का 17 वर्षीय नाती अल्फ पुत्र मोहम्मद शकील अहमद, निवासी राजदेवपुर थाना कोतवाली जिला गाजीपुर और 50 वर्षीय अयाज अहमद पुत्र मुमताज, बहन गुडि़या पुत्री मुमताज अहमद व अदब पुत्र अयाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर अपने साथ लेकर आए तमंचे से हवा में कई राउण्ड गोलियां भी चलार्इं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस फोर्स पहुंच गई, उधर पुलिस के पहुॅचने के पूर्व ही हमलावर हवा में तमंचा लहराते हुए भाग चुके थे। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां गंभीर चोट लगने के कारण अयाज अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। बताया जाता है कि गुरूवार की शाम को जफराबाद गोलाबाजार में एक सब्जी की दुकान पर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी जिसके कारण उक्त लोमहर्षक घटना घटित हुई। घटना के बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी लगा दी। पीडि़तों का आरोप है कि दबंगों ने घर की बीमार वृद्ध महिला को भी नही छोड़ा। यही नहीं एक दो साल के मासूम बच्चे को भी उठा कर पटक दिया। घर में जमकर तोड़ फोड़ करने के बाद औरतों के गहने और घर में रखी नगदी भी उठा ले गए और पड़ोसी नायाब शकील को भी मारापीटा तथा उनकी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष जफराबाद केके चैबे ने शुक्रवार को इस मामले में तीन नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
आरापियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित:सीओ सिटी
जफराबाद जौनपुर। सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की शिनाख्त कर चार टीमें गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। जो भी दोषी तफ्तीश के दौरान पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने दो प्लाटून पीएसी तैनात कर दी है और हम सभी लोग नजर बनाये हुए हैं जिससे कि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
0 टिप्पणियाँ