नया सवेरा नेटवर्क
तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि एसजीआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.जोखन सिंह ने कहा कि आत्मानुशासन व कर्तव्यनिष्ठा से अच्छे नागरिक का निर्माण होता है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। स्काउट गाइड से छात्रों में अनुशासन के साथ साथ राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. नृपेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउट एक ऐसा स्वैच्छिक संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्रों के चरित्र निर्माण का कार्य करता है जिससे उनमें अनुशासन, एकता,देशप्रेम व राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत होती है। प्रधानाचार्य डॉ. नितेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छे नागरिक का निर्माण अनुशासन व सेवाभाव से ही संभव है। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य रामदवर सिंह व प्रबंधक मीरा सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। प्रवक्ता रामप्रकाश सिंह, संदीप सिंह व बिजेंद्र कुमार ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन कृपाशंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी, तहसील प्रभारी भी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ